Events & News

Events & News

News Discription
Welcome To Vardan Foundation
दि० 30-11-2024 को 35 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा/ स्काउट गाइड सांस्कृतिक कार्यक्रम गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में आयोजित किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि श्री अभिनव गोपाल जी ( आई.ए.एस ) मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे! वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गाजियाबाद जनपद से आयें हुए बालक - बालिकाओं लगभग 700 से अधिक जो ब्लाक लोनी, रजापुर, मुरादनगर,भोजपुर तथा नगर क्षेत्र की टीम एवम् स्टेडियम में उपस्थित सभी को रिफ्रेशमेन्ट वितरित किया गया ! खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर वरदान सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नवनीत पाल जी व विकास गोयल व विपन थपलियाल मौजूद रहे !
दि० 12-12-2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के सौजन्य से नगर पालिका बालिका इन्टर कॉलेज चन्द्रपुरी, नवयुग मार्केट गाजियाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवनीत पाल जी ने सुमन राघव (S.I) से छात्राओं को जागरूक करने का निवेदन किया ! कार्यक्रम में समुन राघव एस आई दूधेश्वर नाथ मंदिर चौकी गाजियाबाद ने छात्राओ को टोल फ्री नंबर व छात्राओं को छेड़खानी एवं घरेलू हिंसा से कैसे बचा जा सकता है आदि के बारे में बताया एवं जागरूक किया उनके साथ हेड कांस्टेबल परमिता कोमल व रजनीश मौजूद रही ! प्रधानाचार्य डॉ० अंतिमा चौधरी ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया ! व अप्रिय घटनाओं से निपटने के बारे में बताया! छात्राओं ने नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन पर एक सुंदर नाटक का प्रस्तुतीकरण किया ! इस कार्यक्रम में अध्यापिका लक्ष्मी कुमारी व वरदान टीम के विकास गोयल एवम् स्काउट गाइड ईरा मंजुला और अन्य अध्यापिका मौजूद रही!