| News Discription |
|
दि० 12-12-2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के सौजन्य से नगर पालिका बालिका इन्टर कॉलेज चन्द्रपुरी, नवयुग मार्केट गाजियाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ वरदान सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवनीत पाल जी ने सुमन राघव (S.I) से छात्राओं को जागरूक करने का निवेदन किया ! कार्यक्रम में सुमन राघव एस आई दूधेश्वर नाथ मंदिर चौकी गाजियाबाद ने छात्राओ को टोल फ्री नंबर व छात्राओं को छेड़खानी एवं घरेलू हिंसा से कैसे बचा जा सकता है आदि के बारे में बताया एवं जागरूक किया उनके साथ हेड कांस्टेबल परमिता कोमल व रजनीश मौजूद रही ! प्रधानाचार्य डॉ० अंतिमा चौधरी ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया ! व अप्रिय घटनाओं से निपटने के बारे में बताया! छात्राओं ने नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन पर एक सुंदर नाटक का प्रस्तुतीकरण किया ! इस कार्यक्रम में अध्यापिका लक्ष्मी कुमारी व वरदान टीम के विकास गोयल एवम् स्काउट गाइड ईरा मंजुला और अन्य अध्यापिका मौजूद रही!
|